नई दिल्ली, दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा आखिरकार इस साल होने वाली है, इस साल ये पवित्र यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है. इसी बीच अमरनाथ गुफा में बनने वाली हर साल की शिवलिंग के आकार की पहली तस्वीर सामने आ गई है, बता दें इस साल अमरनाथ यात्रा पर आठ लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
बीते दो सालों से कोरोना प्रतिबंधों के चलते बंद अमरनाथ यात्रा आखिरकार इस साल होने वाली है, इस साल अमरनाथ यात्रा पर आठ लाख के ज्यादा श्रद्धुलाओं के पहुँचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इस साल अमरनाथ की पवित्र यात्रा 43 दिन तक चलने वाली है, 43 दिनों की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को शुरू होगी. यात्रा के दौरान सभी कोविड दिशा निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा. कहा जा रहा है कि परंपरागत रूप से रक्षा बंधन के दिन यात्रा समाप्त होगी.
अमरनाथ यात्रा पर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि सभी भक्त और इच्छुक यात्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से करवा सकते हैं, इस साल ये पवित्र अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगी. 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त, 2022 को रक्षाबंधन के दिन होगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए आप एडवांस रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्रुप रजिस्ट्रेशन, NRIs रजिस्ट्रेशन और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालु http://jksasb.nic.in/register.aspx वेबसाइट के माध्यम से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड मोबाइल ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बता दें 13 साल से लेकर 75 साल तक के लोग अमरनाथ यात्रा करने के पात्र हैं. हालांकि, 6 महीने से ज्यादा गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा की इजाजत नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…