नई दिल्ली। आज देश में जी-20 की पहली बैठक होने वाली है। भारत की अध्यक्षता में हो रहे इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कोलकाता में हो रहा है। जी-20 संगठन के सदस्य देशों के कई सारे प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे। ये महत्वपूर्ण मीटिंग कोलकाता न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी।
भारत की अध्यक्षता में कोलकाता में आज जी-20 की पहली बैठक हो रही है। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में कई सदस्य देशों के प्रतिनिधि वित्तीय समावेशन और वैश्विक साझेदारी (GPFI) को लेकर मंथन करेंगे, जो की 9 से 11 जनवरी तक चलेगी।
जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए कई सदस्य देशों के प्रतिनिधि कोलकाता पहुंच चुके हैं। जिसके मद्देनजर सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता को सजाया गया है। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जी-20 के बड़े-बड़े फ्लैक्स और पोस्टर लगाए गए हैं।
बता दें कि शहर में विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, ठाकुरबाड़ी समेत कई प्रमुख जगहों को दर्शनीय स्थलों के रूप में सजाया गया है। जी-20 में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को इसका भ्रमण कराया जाएगा।
विदेशी मंत्रालय ने बताया है कि वित्तीय समावेशन और साझेदारी को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। इन मुद्दों में मुख्य रुप से सदस्य देशों के वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार, उत्तम और नई तकनीक का प्रयोग, फंड ट्रांसफर को सरल बनाना, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के साथ-साथ जी-20 से सदस्य देशों के बीच डिजिटल खाई को पाटने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से धीमी हुई दिल्ली एनसीआर की रफ्तार, IMD ने जारी किया अलर्ट