नई दिल्ली: शुक्रवार (5 मई) को बुद्ध पूर्णिमा पर साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. ये ग्रहण रात लगभग 01 बजे तक रहेगा. ख़ास बात ये है कि इस साल बुद्ध पूर्णिमा के दिन 130 साल बाद चंद्र ग्रहण लगा है. हालांकि 15 दिनों के अंतराल पर ये दूसरा ग्रहण हैं जहां 20 […]
नई दिल्ली: शुक्रवार (5 मई) को बुद्ध पूर्णिमा पर साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण दिखाई दिया. ये ग्रहण रात लगभग 01 बजे तक रहेगा. ख़ास बात ये है कि इस साल बुद्ध पूर्णिमा के दिन 130 साल बाद चंद्र ग्रहण लगा है.
हालांकि 15 दिनों के अंतराल पर ये दूसरा ग्रहण हैं जहां 20 अप्रैल के दिन इस साल का पहला सूर्य ग्रहण दिखाई दिया था. आइए आपको इस खूबसूरत चंद्र ग्रहण की तस्वीरें दिखाते हैं.
LIVE: Watch the total lunar eclipse with NASA!
We're streaming eclipse views from around the world and talking with our lunar experts. Send us your Moon questions using #AskNASA: https://t.co/zhsa12QW50
— NASA (@NASA) May 16, 2022
बता दें, साल का पहला चंद्र ग्रहण 4 घंटे 15 मिनट तक रहने वाला है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को रात बजकर 44 मिनट से हुई थी. ये ग्रहण रात 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. ये चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगा है जो तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच से गुजरती. ये उपछाया चंद्र ग्रहण है.
दरअसल खगोल विज्ञानियों के मुताबिक साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के अधिकतर हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत,अटलांटिक,अंटार्कटिका और हिंद महासागर में नजर आएगा। जहां तक भारत में इस चंद्र ग्रहण के दिखाई देने की बात करे तो अधिकतर खगोल शास्त्र के जानकारों और हिंदू पंचांग की गणनाओं के अनुसार यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है। इतना ही नहीं सूतक काल में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं किया जाता है।
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन