नई दिल्ली: विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई है. इस मीटिंग में कुल 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं. इस दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीट-बंटवारे और प्रचार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया.
इस बीच खड़गे को गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा बनाए जाने के प्रस्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव नाराज हो गए. इतना ही नहीं दोनों वरिष्ठ नेता गठबंधन की बैठक को बीच में ही छोड़कर चले. मीटिंग के बाद विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दोनों नेता शामिल नहीं हुए. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब I.N.D.I.A गठबंधन की किसी बैठक में कोई नेता नाराज नजर आया है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी पिछली बैठकों में नाराज हो चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नाराज नजर आए थे. दरअसल, केजरीवाल चाहते थे कि दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हों. इसके साथ ही कांग्रेस भी उनका समर्थन करे. इसके अलावा 17-18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई बैठक में नीतीश कुमार गठबंधन के नाम I.N.D.I.A रखे जाने से खफा हो गए थे. वहीं, ममता बनर्जी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई बैठक में नाराज हुईं थीं. वह सीट बंटवारे के लिए समय-सीमा न तय होने पर खफा हुईं थीं.
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…