Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले बाबा सिद्दीकी को मरवाया… अब उनके बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई!

पहले बाबा सिद्दीकी को मरवाया… अब उनके बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई!

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच खबर है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र का चुनाव लड़ सकता है. उत्तर भारतीय विकास सेना नाम की एक राजनीतिक पार्टी ने लॉरेंस की तरफ से नामांकन दाखिल करने के लिए फॉर्म ए और फॉर्म बी भी ले लिया है. […]

Advertisement
Baba Siddiqui-Lawrence Bishnoi
  • October 26, 2024 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच खबर है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र का चुनाव लड़ सकता है. उत्तर भारतीय विकास सेना नाम की एक राजनीतिक पार्टी ने लॉरेंस की तरफ से नामांकन दाखिल करने के लिए फॉर्म ए और फॉर्म बी भी ले लिया है.

लॉरेंस का साइन लेने जेल जाएंगे

उत्तर भारतीय विकास सेना के प्रमुख सुनील शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह नामाकंन पत्र पर लॉरेंस का साइन लेने के लिए जेल में उनसे मिलने भी जाएंगे.

बाबा सिद्दीकी का गढ़ है बांद्रा

बता दें कि बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से बाबा सिद्दीकी का सियासी गढ़ रहा है. बाबा ने राजनीतिक करियर की शुरुआत बांद्रा पश्चिम सीट से ही की थी. पहले वह उसी क्षेत्र से विधायक थे. इसके बाद उन्होने अपने बेटे जीशान के लिए यह सीट छोड़ दी. मालूम हो कि अक्टूबर-2024 की रात बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: AIMIM का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, ओवैसी बोले- इतिहास बनाएंगे और संविधान बचाएंगे

Advertisement