September 20, 2024
  • होम
  • भारत में एमपॉक्स का पहला मामला, केंद्र सरकार ने जारी की तात्कालिक एडवायजरी

भारत में एमपॉक्स का पहला मामला, केंद्र सरकार ने जारी की तात्कालिक एडवायजरी

नई दिल्ली: भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आ गया है, जिसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की है। बता दें, एक शख्स हाल ही में एमपॉक्स से प्रभावित देश से लौटा था, जिसमें यह वायरस दर्ज किया गया है। हालांकि पता चलने के तुरंत बाद मरीज को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमपॉक्स को लेकर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर दी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरीज के सैंपल की जांच में पश्चिम अफ्रीकी क्लेड 2 के एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई है। ये मामला विदेश यात्रा से जुड़ा हुआ है और इसे यात्रा-जनित संक्रमण के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि इस संक्रमण से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण है।

राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह केस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा रिपोर्ट किए गए क्लेड 1 वायरस के अंतर्गत नहीं आता है. यह एक अलग मामला है, जिसमें क्लेड 2 की पुष्टि की गई है। मरीज को विशेष अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। फिलहाल मरीज को कोई अन्य बीमारी नहीं है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मंत्रालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है। इस मामले के बाद से एमपॉक्स को लेकर जागरूकता और सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: इस्लाम का ऐसा दिवाना हुआ ये हिंदू राजा… तुड़वा दिए सारे मंदिर, खजाने भी लूट लिए!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन