Advertisement

असम में मिला H3N2 का पहला मामला, दिल्ली में तैयार है मेडिकल टीम.. जानें अपडेट

नई दिल्ली: H3N2 वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. गुजरात, हरियाणा से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और अब असं में भी इस वायरस के मामले मिलने लगे हैं. सबसे ज़्यादा मामले इस समय महाराष्ट्र से सामने आए हैं. ताजा मामला असम से सामने आया है जिसकी जानकारी खुद राज्य के स्वास्थ्य विभाग […]

Advertisement
असम में मिला H3N2 का पहला मामला, दिल्ली में तैयार है मेडिकल टीम.. जानें अपडेट
  • March 15, 2023 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: H3N2 वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. गुजरात, हरियाणा से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और अब असं में भी इस वायरस के मामले मिलने लगे हैं. सबसे ज़्यादा मामले इस समय महाराष्ट्र से सामने आए हैं. ताजा मामला असम से सामने आया है जिसकी जानकारी खुद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. यह असम का पहला मामला है जिसके सामने आने के बाद सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सावधानी बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दिए, इस बीमारी की वजह से देश भर में 7 मौतों की पुष्टि भी हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा मामले

H3N2 को लेकर सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं जहां ये वायरस तेजी से फ़ैल रहा है. अब तक राज्य में इस वायरस के 352 मामले सामने आ गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में बैठक आयोजित की है.

 

दिल्ली में तैयार है मेडिकल टीम

इसी कड़ी में H3N2 संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली में मेडिकल टीम तैयार कर ली गई है. जहां वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार अलर्ट मोड में है जहां सभी संक्रमितों के ऑक्सीजन लेवल की भी निगरानी रखी जा रहे है. 90 से नीचे ऑक्सीजन लेवल होने पर उन्हें तुरंत भर्ती करवाया जा रहा है. बता दें, प्रदेश में H3N2 से निपटने के लिए 18001805145 टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है.

बिहार और गुजरात का हाल

इसके अलावा बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुजरात में भी H3N2 को लेकर सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. बता दें, अब तक राज्य में तीन मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बात करें पुडुचेरी की तो H3N2 वायरस के कारण राज्य के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement