लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का आज पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. जिसके तहत 4 नए चेहरे को सरकार में शामिल किया गया. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील शर्मा, इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार शामिल हैं.
बता दें कि चारों लोगों को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण शाम को राजभवन में हुआ, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राज्यपाल ने सबसे पहले ओपी राजभर को शपथ दिलाई. इसके बाद दारा सिंह चौहान ने शपथ ली. फिर अनिल कुमार और सुनील शर्मा को शपथ दिलाई गई. मालूम हो कि योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण 22 मार्च 2022 को हुआ था.
4 नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब योगी मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 52 हो गई है. इससे पहले मंत्रिमंडल में 52 मंत्री. बता दें कि अभी भी योगी सरकार में 4 मंत्री शामिल हो सकते हैं. मौजूदा 52 मंत्रियों में 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री हैं. इसके अलावा मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग के 24, ओबीसी वर्ग के 22 और 10 एस-एसटी मंत्री हैं.
यूपी: 25 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने 30 यूनिट फ्री बिजली, इस योजना से मिलेगा लाभ
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…