अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. यहां वह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 3 […]
अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. यहां वह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
इस बीच आज (शुक्रवार) को अयोध्या के भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग का ट्रायल हुआ है. यहां एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई गई है. अयोध्या में पीएम मोदी के इस दौरे के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियों को अंतिम रूप भी प्रदान किया जाने लगा है.
बता दें कि 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट पहुंचेगी. यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. एयरपोर्ट अऑरिटी ने पहली फ्लाइट की लैंडिंग को लेकर तैयारियां कर ली हैं. इस फ्लाइट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या पहुंचे. प्रधानमंत्री का भी विमान इसी एयरपोर्ट पर लैंड होगा.
श्रीराम एयरपोर्ट के ठीक सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की भी तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि इस सभा में करीब 2 लाख लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री संबोधन के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी और रामलला के भी दर्शन करेंगे.