UP: फिरोजाबाद में सवर्णों ने आर्थिक आधार पर मांगा आरक्षण, मुंडवाए बाल

फिरोजाबाद में सवर्ण समुदाय के कुछ लोगों ने जाति के आधार पर की गई आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करने और आर्थिक आधार पर देने की मांग की. भारतीय सवर्ण महासभा के सदस्यों ने विरोध करते हुए अपने सिर मुंडवा लिये हैं. इन लोगों की मांग है कि सरकार आर्थिक स्थिति को देखकर आरक्षण दे न कि जाति के आधार पर. फिरोजाबाद, भारतीय सवर्ण महासभा

Advertisement
UP: फिरोजाबाद में सवर्णों ने आर्थिक आधार पर मांगा आरक्षण, मुंडवाए बाल

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 1:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के बाद 02 अप्रैल को दलितों के द्वारा भारत बंद का आहवान किया गया. जिसमें हिंसा देखने को मिली. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भारतीय सवर्ण महासभा के सदस्यों ने जाति के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की, इस दौरान महासभा के कुछ सदस्यों ने अपने बाल भी मुंडवाएं.

फिरोजाबाद में सवर्ण समुदाय के लोगों ने जाति के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करने की मांग की. साथ ही आरक्षण को आर्थिक आधार पर देने की मांग की. इस दौरान महासभा के लोगों जातिगत आरक्षण के विरोध में सिर मुंडवाए. सवर्ण लोगों की मांग है कि सरकार आर्थिक स्थिति को देखकर आरक्षण दे न कि जाति के आधार पर.

इसके बारे में भारतीय सवर्ण महासभा के अध्यक्ष संजीव उपाध्याय का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि कुछ लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है, उनकी मांग है कि जो सवर्ण गरीब हैं उन्हें भी आरक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि सवर्ण महासभा के सदस्य सिर मुंडवा कर जातिगत आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले 02 अप्रैल को दलित संगठनों ने एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद किया था. जिसमें घुसकर कुछ आसामाजिक तत्वों ने बंद को असफल बनाने की कोशिश की थी. जिसके बाद भड़की हिंसा में 09 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मध्यप्रदेश में बंद के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता राजा चौहान प्रदर्शनकारी दलितों पर रिवॉल्वर से गोली चलाता दिखा था.

बाबा साहेब के परपोते सुरज अंबेडकर ने कहा- मुझे नहीं चाहिए आरक्षण, निचले पायदान पर खड़े लोगों को मिले मौका

SC/ST एक्ट में बदलाव को लेकर हो रहे बवाल के बीच बिहार के DSP अजय प्रसाद का लेटर आपकी आंखें खोल देगा

Tags

Advertisement