Inkhabar logo
Google News
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर हमले की खबर सामने आई है और इस दौरान उनकी गोली लगने से मौत हो गई है। बता दें हमले के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने बांद्रा ईस्ट में राम मंदिर के पास फायरिंग की, जब बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस के पास मौजूद थे।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

यह घटना रात करीब सवा नौ बजे हुई इस घटना में दो से तीन राउंड फायरिंग की गई, जिनमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी। हमले के बाद डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए थी, जिसके कुछ ही पलों बाद सामने आया की उनकी मौत हो गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस हमले से बाबा सिद्दीकी के समर्थकों में गहरी चिंता फैल गई है।

बता दें बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे। एनसीपी ज्वाइन करते समय उन्होंने कहा था कि वे साफ-सुथरी राजनीति के पक्षधर हैं और किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहते।

ये भी पढ़ें: रामलीला में शामिल हुए पीएम मोदी, जलने लगे रावण के पुतले

Tags

ajit pawarAjit Pawar and NCPBaba SiddiqueBaba Siddique MurderBreaking NewsNCP leader
विज्ञापन