जयपुर: राजस्थान के नावां शहर में विद्युत कार्यालय के बाहर हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है. ये है पूरा मामला मिली जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया, नावां विद्युत कार्यालय के बाहर बस स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहा था. […]
जयपुर: राजस्थान के नावां शहर में विद्युत कार्यालय के बाहर हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया, नावां विद्युत कार्यालय के बाहर बस स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की बोलेरो पर सवार होकर अज्ञात चार से पांच लोगों ने जयपाल पूनिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सामने से की गई इस फायरिंग में गोली गाड़ी की कांच को तोड़कर जयपाल पूनिया को जा लगी.
बताया जा रहा है कि एक गोली जयपाल के सीने में, वहीं दूसरी गोली पेट में लगी है. गंभीर रूप से घायल पूनिया को स्थानीयअस्पताल से प्राथमिक उपचार कराके जयपुर भेज दिया गया है. वहीं सूचना मिलने पर थाने से SP, CO व ASP घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस मामले में पुलिस की तरफ से पूरे जिले में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई है.