नई दिल्ली : जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ट्विटर में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इस समय सबसे खराब स्थिति कर्मचारियों की बनी हुई है. जहां बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा रहा है. अब बात चाहें भारतीय मूल के CEO को बर्खास्त करने की हो या फिर 90 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकालने की. एलन मस्क के नए नियम इस समय चर्चा का विषय बने हुए है. लेकिन हालिया छंटनी के बाद एक महिला ने एलन मस्क को ही चुनौती दे दी.
दरअसल ट्विटर के ऑपरेशन क्लीन में एलन मस्क ने बीते दिनों 6 माह की गर्भवती महिला को काम से बर्खास्त कर दिया. इस छंटनी का शिकार होने के बाद महिला ने धमकी भरा ट्वीट किया. उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट किया, ‘See you in court!’. हालांकि बाद में ट्विटर ने महिला के इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया लेकिन ये मामला सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़र में आ गया.
महिला का नाम शेनन लू (Shennan Lu) है. ट्विटर इंक में कार्यरत महिला भी एलन मस्क की छंटनी का शिकार हो गई. Twitter में डेटा साइंस मैनेजर का पद संभाल रही शेनन लू 6 महीने की गर्भवती है जिसने अब एलन मस्क की सुनामी में अपनी नौकरी गंवा दी है. इसके बाद महिला ट्विटर पर ही भड़ास निकालती नज़र आई और उसने अपने नए बॉस को अदालत में आने की चुनौती दे डाली. उन्होने एलन मस्क पर मुकदमा करने की धमकी दी है. अब देखना ये है कि क्या वाकई महिला एलन मस्क को कोर्ट में घसीटेगी.
बता दें, एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी ने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है. इस कड़ी में सबसे पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को बर्खास्त किया गया. मालूम हो बीते साल नवंबर में ही जैक डोर्सी ने उन्हें ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी थी. एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले उन्हें ही निकाला गया था. जिसके बाद एक-एक कर कई कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…