6 माह की गर्भवती को Twitter ने किया बर्खास्त, Elon Musk को दी चुनौती

नई दिल्ली : जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ट्विटर में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इस समय सबसे खराब स्थिति कर्मचारियों की बनी हुई है. जहां बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा रहा है. अब बात चाहें भारतीय मूल के CEO को बर्खास्त करने […]

Advertisement
6 माह की गर्भवती को Twitter ने किया बर्खास्त, Elon Musk को दी चुनौती

Riya Kumari

  • November 10, 2022 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ट्विटर में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इस समय सबसे खराब स्थिति कर्मचारियों की बनी हुई है. जहां बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा रहा है. अब बात चाहें भारतीय मूल के CEO को बर्खास्त करने की हो या फिर 90 प्रतिशत कर्मचारियों को काम से निकालने की. एलन मस्क के नए नियम इस समय चर्चा का विषय बने हुए है. लेकिन हालिया छंटनी के बाद एक महिला ने एलन मस्क को ही चुनौती दे दी.

ट्विटर पर निकाली भड़ास

दरअसल ट्विटर के ऑपरेशन क्लीन में एलन मस्क ने बीते दिनों 6 माह की गर्भवती महिला को काम से बर्खास्त कर दिया. इस छंटनी का शिकार होने के बाद महिला ने धमकी भरा ट्वीट किया. उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट किया, ‘See you in court!’. हालांकि बाद में ट्विटर ने महिला के इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया लेकिन ये मामला सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़र में आ गया.

कोर्ट की धमकी

महिला का नाम शेनन लू (Shennan Lu) है. ट्विटर इंक में कार्यरत महिला भी एलन मस्क की छंटनी का शिकार हो गई. Twitter में डेटा साइंस मैनेजर का पद संभाल रही शेनन लू 6 महीने की गर्भवती है जिसने अब एलन मस्क की सुनामी में अपनी नौकरी गंवा दी है. इसके बाद महिला ट्विटर पर ही भड़ास निकालती नज़र आई और उसने अपने नए बॉस को अदालत में आने की चुनौती दे डाली. उन्होने एलन मस्क पर मुकदमा करने की धमकी दी है. अब देखना ये है कि क्या वाकई महिला एलन मस्क को कोर्ट में घसीटेगी.

पराग अग्रवाल को निकाला

बता दें, एलन मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी ने लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है. इस कड़ी में सबसे पहले भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को बर्खास्त किया गया. मालूम हो बीते साल नवंबर में ही जैक डोर्सी ने उन्हें ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी थी. एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले उन्हें ही निकाला गया था. जिसके बाद एक-एक कर कई कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement