September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गांव के ट्रांसफार्मर में बार-बार लग रही थी आग, मिस्त्री बोला- भूत-पिशाच का साया है तो लोगों ने बुलाया तांत्रिक
गांव के ट्रांसफार्मर में बार-बार लग रही थी आग, मिस्त्री बोला- भूत-पिशाच का साया है तो लोगों ने बुलाया तांत्रिक

गांव के ट्रांसफार्मर में बार-बार लग रही थी आग, मिस्त्री बोला- भूत-पिशाच का साया है तो लोगों ने बुलाया तांत्रिक

पटना: आज के सामय में भी अंधविश्वास का खेल जारी है. लोग भूत, पिशाच, जादू टोना जैसी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पहले लोगों के लिए तांत्रिक को बुलाया जाता था और अब बिजली के ट्रांसफार्मर के लिए भी बुलाया जाने लगा है. यह मामला समस्तीपुर जिले के रहटौली गांव का है, जहां बीते गुरुवार को अजब-गजब तस्वीर देखने को मिली.

दरअसल रहटौली गांव में लोगों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से भूत-पिशाच के साए को हटाने के लिए तांत्रिक को बुलाया और पूजा-पाठ करवाने लगे. बताया जा रहा है कि यह मामला समस्तीपुर के रहटौली गांव के एक दलित टोले का है जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लग रही थी. गांव में एक दिन मिस्त्री ने लोगों को कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया है. जिसके बाद बिजली के ट्रांसफार्मर से भूत-पिशाच के साए को हटाने के लिए लोगों ने तांत्रिक को बुला लिया.

 हुआ पूजा-पाठ

वहीं ग्रामीणों ने भगत बुलाकर ट्रांसफार्मर के नीचे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ करवाई. इस दौरान भगत के शरीर पर देवता भी आ गए और कहा कि ट्रांसफार्मर पर कोई भूत प्रेत नहीं है बल्कि विभाग के मिस्त्री और जेई बदमाशी कर रहा है. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो रहा है. इस अजूबे कहानी की चर्चा अब खूब हो रही है.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम

Tags