Advertisement

Fire Robot: अब आग लगने पर रोबोट करेगा मदद, जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली। ये तो सभी जानते हैं कि नोएडा एनसीआर में ऊंची इमारतों के साथ-साथ कई इंडस्ट्री भी हैं। अक्सर ये देखा जाता है कि इन इंडस्ट्री या इमारतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पाना मुश्किल होता है। लेकिन अब नोएडा की इस हाईटेक मशीन के द्वारा न सिर्फ आग […]

Advertisement
Fire Robot: अब आग लगने पर रोबोट करेगा मदद, जानें कैसे करेगा काम
  • March 13, 2024 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। ये तो सभी जानते हैं कि नोएडा एनसीआर में ऊंची इमारतों के साथ-साथ कई इंडस्ट्री भी हैं। अक्सर ये देखा जाता है कि इन इंडस्ट्री या इमारतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पाना मुश्किल होता है। लेकिन अब नोएडा की इस हाईटेक मशीन के द्वारा न सिर्फ आग पर काबू पाया जा सकेगा बल्कि ये बिल्कुल करीब भी जा सकेगी।

नोएडा में हुआ मशीन का प्रशिक्षण

दरअसल, आज नोएडा के सेक्टर 2 फायर स्टेशन पर रॉबर्ट सिस्टम के द्वारा तैयार किए गए मशीन का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें ये पाया गया कि मशीन के तीन तरीके हैं जिनसे आग पर काबू पाया जा सकता है। बता दें कि ये सारी मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये 360 डिग्री तक घूम भी सकती हैं और 100 मीटर से आगे तक पानी की बौछार के साथ स्मॉग भी छोड़ती हैं, जिससे आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता है।

आग बुझाने में रोबोट करेगा मदद

इस दौरान सीएफओ प्रदीप चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा में बहुत ऊंची-ऊंची इमारतों के साथ बहुत सारी केमिकल इंडस्ट्री भी हैं। ऐसे में कुछ ऐसी छोटी जगह भी होती हैं जहां आग लग जाती है तो वहां फायर ब्रिगेड के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते। क्योंकि, उस जगह पर या तो तारों से घिरा होता है या फिर जगह बहुत कम होती है। इस कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सकता। लेकिन इस हाईटेक इक्विपमेंट की मदद से हम लोग आसानी से शॉर्ट सर्किट की जगह पर जाकर, जहां पर आग लगी है उसके बिल्कुल नजदीक पहुंचकर आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं।

Advertisement