रायबरेली पहुंचे अमित शाह के मंच के पास लगी आग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- कुछ बड़ा होने वाला है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को यूपी के रायबरेली पहुंचे. उनके रैली में पहुंचने से पहले मंच के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मंच पर लगी आग पर अधिकारियों ने आनन-फानन में काबू पा लिया था. लेकिन अमित शाह ने इस आग का भी बीजेपी की जीत से कनेक्शन निकाल लिया.

Advertisement
रायबरेली पहुंचे अमित शाह के मंच के पास लगी आग, बीजेपी अध्यक्ष बोले- कुछ बड़ा होने वाला है

Aanchal Pandey

  • April 21, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रायबरेली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से पहले मंच के पास आग लग गई. बीजेपी अध्यक्ष ने रायबरेली में पार्टी की जीत का कनेक्शन भी इस आग से बता दिया. अमित शाह ने कहा कि योगी जी की सरकार विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. कुछ देर पहले यहां शॉर्ट सर्किट हुआ था. सभी मीडिया चैनलों ने धुआं दिखाया था. जब कुछ अच्छा होना होता है तो कुछ रुकावटें आती हैं. यह आग प्रतीक है कि रायबरेली में कुछ बड़ा होने वाला है.

यहां मंच पर पहुंचकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम किया है. उन्होंने सवालिया अंदाज में वहां मौजूद लोगों से पूछा कि कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का झूठ फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा कि 4 दिन हो गए हैं, लेकिन वोटबैंक की राजनीति के चलते वह माफी भी नहीं मांग रहे हैं. अमित शाह मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में आए एनआईए की विशेष अदालत के फैसले के संदर्भ में बोल रहे थे.

इसके साथ ही उन्होंने रायबरेली को परिवारवाद के जाल में फंसा बताया. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में उन्होंने कहा कि हम रायबरेली को परिवारवाद से मुक्त कराएंगे, हम यह अभियान आज से ही शुरू करने वाले हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का दशकों तक राज रहा. इसके बाद सपा बसपा ने भी राज किया लेकिन देश के अग्रणी राज्यों में से एक यह प्रदेश लगातार पिछड़ता गया. शाह ने कहा कि रायबरेली समेत यूपी के ऐसे तमाम गांव थे, जो अंधेरे में जीते थे, लेकिन 2014 में पीएम मोदी ने सरकार आने के बाद सबको बिजली देने का काम शुरू किया. इसके बाद 2017 में महान जनता ने हमें एक और जिम्मेदारी देकर अपनी सेवा का मौका दिया है.

अमेठी-रायबरेली में सोनिया गांधी के राइट हैंड दिनेश सिंह अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल

अरुण जेटली का विपक्ष पर हमला, कहा- महाभियोग से जजों को डराने की हो रही कोशिश

https://www.youtube.com/watch?v=pdX7i6XdoGI 

Tags

Advertisement