देश-प्रदेश

देश में पिछले तीन दिनों में इन 10 शहरों में दिखा आग का तांडव

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आग के तांडव ने कहर मचा रखा है. पिछले 2 दिनों में दिल्ली के कई शहरों में आग ने अपना रौद्र रुप धारण किया. 26 अप्रैल यानि मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में आग ने तांडव मचाया. दरअसल, भलस्वा डंप यार्ड में भीषण आग लग गई. यहां दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं, लेकिन आग बहुत भयंकर लगी हुई है. इस बीच ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि देश में पिछले तीन दिनों में कहां-कहां आग ने तांडव मचाया और किन शहरों को अपने चपेट में लिया. इस आग के रौद्र रुप का अब तक 4 लोग शिकार हो चुके हैं, जिसमें 2 मासूम बच्चियों ने अपनी जान गंवाई हैं. 

 

उत्तरी दिल्ली स्थित रेलवे गोदाम में आग लगी

24 अप्रैल दिन रविवार को उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी में रेलवे के एक गोदाम में आग लग गई. दिल्ली अग्नि सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब्जी मंडी स्थित रेलवे के गोदाम में आग लगने की सूचना शाम के 4 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. दमकल की कुल 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया था. हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चला पाया.

परिवहन भवन के एक कमरे में आग लगी

26 अप्रैल दिन मंगलवार को दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित परिवहन भवन के कमरे में मंगलवार को आग लग गई. दमकल विभाग के अनुसार, शाम 4:10 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं.

 

जामिया नगर की झुग्गी बस्ती में लगी आग

25 अप्रैल दिन सोमवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में सोमवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से 35 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में पांच मवेशियों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग को दोपहर 3 बजकर करीब 15 मिनट पर बटला हाउस इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी. तुरंत दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था.

 

मानेसर में कूड़े के टीले में भीषण आग लगी, दो की मौत

26 अप्रैल मंगलवार को हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर में कूड़े के टीले में भीषण आग लगने से पास में स्थित कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को 25 एकड़ में फैले एक कबाड़ स्थल में स्थित कूड़े के टीले में आग लग गई. तेज़ हवाओं के कारण आग पास में बनी झुग्गियों तक पहुंच गई. झुग्गियों में रहने वाले लोग इलाके से कबाड़ इकट्ठा करते थे. इलाके में कबाड़ व्यापारियों के छोटे गोदाम भी हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी से 40 से अधिक दमकल गाड़ियों को काम में लगाया गया और उन्हें आग बुझाने में लगभग आठ घंटे लगे.

 

नोएडा की पेपर मिल में भीषण आग

26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेपर मिल में मंगलवार सुबह भीषण आग गई. दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रह रही हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक इलाके में सूची पेपर मिल में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां बुलाई गई हैं. उन्होंने बताया कि आग रह-रहकर भड़क रही है और पेपर मिल में रखे रसायन के ड्रमों में आग लगने की वजह से ड्रम तेज आवाज के साथ फट रहे हैं. पेपर मिल में लगी आग के चलते आसमान में काला धुआं छाया हुआ है. वहीं सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में मंगलवार सुबह झुग्गियों में आग लग गई.

 

असम में बीसीपीएल की इकाई में आग

26 अप्रैल को असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (BCPAL) की एलएलडीपीई इकाई में सोमवार को आग लग गयी. यह संयंत्र मरम्मत कार्य के लिए बंद चल रहा था. बयान के अनुसार घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग से हुई क्षति को मामूली मरम्मत के बाद दुरुस्त कर लिया जाएगा. आग लीनियर लो डेंसिटी पॉलीथलीन इकाई के एचसीडी (हाइड्रो कार्बन कंडनसेट ड्रम) वेसेल में सोमवार रात साढ़े दस बजे लगी. बयान में कहा गया, बीसीपीएल के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने बीसीपीएल के अन्य कर्मियों के साथ मिलकर आग को तत्काल काबू किया और उसे एक स्थान से आगे नहीं बढ़ने दिया.

 

ठाणे में लकड़ी के गोदाम में आग लगी

26 अप्रैल को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि यहां भिवंडी शहर के रोहनाल गांव में एक स्कूल के पास स्थित गोदाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को करीब ढाई बजे आग लगी. उन्होंने कहा कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और चार घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने कहा, गोदाम आग में पूरी तरह जल गया लेकिन हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है.

 

कोलकाता में एक गराज में लगी भीषण आग

24 अप्रैल को मध्य कोलकाता के तंगरा इलाके में स्थित एक गराज में रविवार दोपहर में भीषण आग लग गई. क्रिस्टोफर रोड स्थित गराज में लगी आग को बुझाने में दमकल की आठ गाड़ियां लगायी गई थी, जिसका इस्तेमाल एक गोदाम के रूप में किया जा रहा था.

 

फतेहपुर में आग लगने से दो बच्चियों की मौत

25 अप्रैल सोमवार को फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या डेरा में सोमवार तड़के एक कोठरी में अचानक आग लग गई थी, जिसमें झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई थी. इस मामल में चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया था कि अयोध्या डेरा के राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ तड़के करीब चार बजे कोठरी की बाहर से कुंडी बंद कर गेहूं की कटाई करने खेत चले गए, कोठरी के अंदर उनकी दो और पांच साल की दो बेटियां सो रही थीं. उन्होंने बताया कि कोठरी में अंधेरा था इसलिए दंपति ने अंदर दीपक जला छोड़ दिया था. उसी दीपक से अचानक आग लग गई, जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं. जिसकी वजह से घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह से झुलसी दूसरी बच्ची को तत्काल कानपुर के एक अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई थी.

 

Rahul Kumar

Recent Posts

कार ने मारी बछड़े को टक्कर, गायों की बची जान, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल…

रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…

5 minutes ago

आखिर लड़कियों को क्यों पसंद आते है अपने उम्र से बड़े मर्द? उनके पास होता इस… का अनुभव

महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…

9 minutes ago

त्वचा को देगी नमी, सर्दी-खांसी से मिलेगी राहत, जानें रोजाना काजू खाने के फायदे

स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…

14 minutes ago

बिना स्विच ऑफ और ब्लॉक किए नंबर बताएगा बंद, जानें ये ट्रिक

आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से…

19 minutes ago

बिहारी मुसलमान पाकिस्तान के साथ थें, पाक बनने में निभाई थी अहम भूमिका, इस विधायक का दावा

पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल का…

38 minutes ago

सड़क पर ही दिख गए थे यमराज, फिर जो हुआ शायद आपको यकिन न हो पाए, देखें यहां…

गुजरात के द्वारका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर घूम…

41 minutes ago