• होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: सरिस्का के जंगल में लगी आग बेकाबू, 150 हेक्टेयर एरिया पड़ा काला

Rajasthan: सरिस्का के जंगल में लगी आग बेकाबू, 150 हेक्टेयर एरिया पड़ा काला

Rajasthan: जयपुर, राजस्थान (Rajasthan) के अलवर ज़िले के सरिस्का के जंगलो में पिछले 2 दिनों से भयानक आग लगी हुई है. यह आग जंगल में करीब 20 किलोमीटर से ज़्यादा फैल चुकी है. आग को बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली गई , लेकिन इसके बावजूद भी आग की लपटे शांत नहीं हो रही […]

सरिस्का के जंगल में लगी आग बेकाबू, 150 हेक्टेयर एरिया पड़ा काला
  • March 30, 2022 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rajasthan:

जयपुर, राजस्थान (Rajasthan) के अलवर ज़िले के सरिस्का के जंगलो में पिछले 2 दिनों से भयानक आग लगी हुई है. यह आग जंगल में करीब 20 किलोमीटर से ज़्यादा फैल चुकी है. आग को बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली गई , लेकिन इसके बावजूद भी आग की लपटे शांत नहीं हो रही है और पूरे जंगल में फैल चुकी है. सेना के 2 हेलीकाप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन रात के वक़्त हवाएं चलने की वजह से आग और सुलग जा रही है. क्योंकि अंधेरे में हेलीकाप्टर से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। इसके लिए प्रशासन ने दमकल विभाग के दर्जनों अधिकारीयों को ग्राउंड पर तैनात किया है.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सरिस्का की अकबरपुर रेंज के बालेटा, पृथ्वीपुरा व कटीघाटी के जंगल में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। जिसे बाद धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना अजबगढ़ रेंजर को दी। इसके बाद ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारियों ने फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सुबह तक जंगल के दूसरे हिस्से में आग फैल चुकी थी। पेड़ की गीली पत्तियों व टहनियों की मदद से भी आग पर काबू पाने का प्रयास मंगलवार सुबह तक चलता रहा।

फायर लाइन से आग पर काबू

अब तक इस आग की चपेट में करीब 150 हेक्टेयर जंगल आ चुका है. जंगल पहाड़ी क्षेत्र में होने की वजह से उबड़ खाबड़ रास्तों से आग तक पहुंचने में दमकल विभाग के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर लाइन बनाई गई है, जिससे आग ज़्यादा ना फैले। सुबह फायर लाइन बनाने के लिए 30-40 वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत की और पूरे इलाके में आग को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया।

आग लगने की शुरुआत कहां से हुई, पता नहीं

सरिस्का एक घना जंगल है और आग लगने की शुरूआत कहां से हुई यह पता नहीं चल पाया है. पूरे जंगल में जब आग काफी फैल गई तब लपटों से उसकी जानकारी मिली। रात होने पर आग की लपटें दिखने लगी।

 

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज