प्रयागराज. कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांडाल में आग लग गई है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. खबरों के मुताबिक आगर पर समय रहत काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. आग पर नियंत्रण करने के लिए घटना स्थल पर आनन-फानन दमकल गाड़ियां पहुंचीं. ऐसा कहा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगने की घटना हुई है. यह आग सेक्टर 15 के नाथ कैंप के दो टेंटों में लगी थी.
प्रयागराज कुंभ मेले में सेक्टर 15 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ सम्प्रदाय का टेंट लगा है. सुबह यहां दो पंडालों में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन जिन दो पंडालों में आग लगी थी वो जलकर खाक हो गए हैं. घटना स्थल पर मौजूद पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक लगातार हीटर चलने के कारण ये आग लगी है. इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और किसी भी व्यक्ति को पंडाल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
बतां दें कि प्रयागराज कुंभ मेले में ये आग की तीसरी घटना है. इससे पहले कुंभ मेला परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी थी. वहीं 14 दिसंबर को दिगंबर अखाड़े के शिविर में गैस सिलेंडर फट जाने से आग लगी थी. इस दुर्घटना में आसपास के क्षेत्र मे हड़कंप मच गया था. इतना ही नहीं आग की इस घटना के चलते लाखों का समान जलकर खाक हो गया था.
Kumbh Mela 2019: जानिए कैसे पहुंचें प्रयागराज कुंभ मेले, कहां होगा रुकने का इंतजाम
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…