Fire in Prayagraj Kumbh Mela: पयागराज में चल रहे कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो पंडाल में आग लग गई है. प्रयागराज कुंभ मेला परिसर के सेक्टर 15 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ सम्प्रदाय का टेंट लगा था. यहां पर दो पंडालों में सुबह आग लग गई . दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्रयागराज. कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांडाल में आग लग गई है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. खबरों के मुताबिक आगर पर समय रहत काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. आग पर नियंत्रण करने के लिए घटना स्थल पर आनन-फानन दमकल गाड़ियां पहुंचीं. ऐसा कहा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगने की घटना हुई है. यह आग सेक्टर 15 के नाथ कैंप के दो टेंटों में लगी थी.
प्रयागराज कुंभ मेले में सेक्टर 15 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ सम्प्रदाय का टेंट लगा है. सुबह यहां दो पंडालों में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन जिन दो पंडालों में आग लगी थी वो जलकर खाक हो गए हैं. घटना स्थल पर मौजूद पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक लगातार हीटर चलने के कारण ये आग लगी है. इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और किसी भी व्यक्ति को पंडाल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
Prayagraj: Fire had broken out in two tents at #KumbhMela2019 earlier today. It was later brought under control. No injuries/casualties have been reported. pic.twitter.com/R4MgA4oY00
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2019
बतां दें कि प्रयागराज कुंभ मेले में ये आग की तीसरी घटना है. इससे पहले कुंभ मेला परिसर के सेक्टर 13 में आग लगी थी. वहीं 14 दिसंबर को दिगंबर अखाड़े के शिविर में गैस सिलेंडर फट जाने से आग लगी थी. इस दुर्घटना में आसपास के क्षेत्र मे हड़कंप मच गया था. इतना ही नहीं आग की इस घटना के चलते लाखों का समान जलकर खाक हो गया था.
Kumbh Mela 2019: जानिए कैसे पहुंचें प्रयागराज कुंभ मेले, कहां होगा रुकने का इंतजाम