Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी आग, हरियाणा में तीन लोग झुलसे

अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी आग, हरियाणा में तीन लोग झुलसे

नई दिल्ली: मामला आज 19 अप्रैल का बताया जा रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में आग लग गयी. हादसे में 3 लोग झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। आग की चपेट में फैक्टरी जलकर राख हो गई. इस घटना में आसपास के घरों को भी नुक्सान […]

Advertisement
अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी आग, हरियाणा में तीन लोग झुलसे
  • April 19, 2022 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: मामला आज 19 अप्रैल का बताया जा रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में आग लग गयी. हादसे में 3 लोग झुलस गए. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। आग की चपेट में फैक्टरी जलकर राख हो गई. इस घटना में आसपास के घरों को भी नुक्सान पंहुचा है.पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए।

जानकारी के मुताबिक घायलों का विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है एवं उनका इलाज चल रहा है. फैक्ट्री का मालिक गालिब समेत नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. गालिब अवैध रूप से फैक्टरी में पटाखे बनवाने का काम करवाता था, जिसमे कि एक चूक के कारण आग लगने का मामला सामने आ रहा है.

इस पूरे हादसे में फैक्ट्री का मालिक ग़ालिब भी अपने मजदूरों के साथ झुलस गया. पीड़ित की पहचान आदिल और शाहिद के रूप में हुई है.

पिनांगवा थाने के इन्चार्ज ओमबीर सिंह ने बताया कि, ”हमने घटना स्थल के परिसर को सील कर दिया है…एवं घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement