Fire in Delhi: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में आग से तबाही, दमकल की 34 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी भीषण है कि उसके धुंए का गुब्बार काफी दूर से देखा जा सकता है। आग किस वजह से लगी अभी तक […]

Advertisement
Fire in Delhi: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में आग से तबाही, दमकल की 34 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Sachin Kumar

  • March 25, 2024 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियां पहुंची। आग इतनी भीषण है कि उसके धुंए का गुब्बार काफी दूर से देखा जा सकता है। आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं लगा है।

आग की वजह से कोई हताहत नहीं

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक आग की बढ़ती लपटों को बुझाने के लिए कुल 34 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है।

रविवार को भी फैक्ट्री में लगी थी आग

बता दें कि इससे पहले रविवार यानी 24 मार्च दोपहर को दिल्ली के नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक विभाग को दोपहर में आग लगने की खबर मिली और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बुझने के बाद हम पूरी जांच करेंगे। नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था।

उल्लेखनीय है कि एक अन्य घटना में मध्य जिला के करोलबाग इलाके में स्थित एक दोपहिया वाहनों के शोरूम में रविवार सुबह आग लग गई थी। इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि कंट्रोल रूम को सुबह 10.30 बजे शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी।

पुलिस जांच करने में जुटी

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस आग लगने के कारण का पता करने में जुटी है।

Advertisement