नई दिल्लीः दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार यानी 13 अक्टूबर की देर रात एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। घटना के वक्त 50 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अलग-अलग फ्लैट्स में मौजूद थे। आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी का महौल हो गया। लोग जान बचाने के लिए चीखते-पुकारते हुए इधर-उधर भागने लगे। कुछ व्यक्तियों ने हड़बड़ी में बालकनी से ही नीचे छलांग लगा दी। इस दौरान बिल्डिंग से कूदने के क्रम में एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को तुरंत बाहर निकाला और घंटे भर के अंदर आग पर काबू पा लिया। आग लगने की इस घटना में इमारत में फंसे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दमकल जानकारी दी कि उन्हें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना सोमवार देर रात तकरीबन 1 बजकर 5 मिनट पर मिली थी। दमकलकर्मियों ने कहा कि आग सबसे पहले बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी थी, उसके बाद पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सीढ़ियों पर आग की लपटे होने की वजह से, लोग बाहर निकल नहीं पाए, जिन्हें बाद में बालकनी के रास्ते निकाला गया।
दमकल अधिकारी ने कहा कि पार्किंग में खड़ी चार कारें पूरी तरीके से जलकर खाक हो गईं। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी। इस दौरान आग बुझाने में जुटा एक दमकलकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में किसी के झुलसने की जानकारी नहीं मिली है। जो भी घायल हुए हुए है, उनको इमारत से कूदने के कारण चोटें भी आई है।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…