कटराः हिंदुओं के सबसे प्रसिद्ध तीर्थों में से एक माता त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णों देवी के लिए बने नए रास्ते पर आग लग गई है. हादसे के बाद सनसनी फैल गई है. माता के दरबार पहुंचने के लिए बनाए गए नए ट्रैक पर अर्द्धकुंवारी के रास्ते में बुधवार को आग लग गई है. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने के की खबर नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल मई के महीने में भी माता वैष्णों देवी के नए कार मार्ग पर हिमकोटि क्षेत्र के जंगलों में आग लग गई थी. जिस पर 10 घंटे के बाद काबू पाया जा सका था. हालांकि उस हादसे में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी. आग लगने के कारण माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने नए बैटरी कार मार्ग पर यात्रा रोक दी थी और श्रद्धालुओं को पुराने मार्ग से दरबार भेजा था.
गौरतलब है कि जम्मू के कटरा में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णों का दरबार ना केवल देश में बल्कि विदेशों में रह रहे लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. देश के साथ-साथ विदेश से भी बड़ी संख्या में माता के भक्त उनका आशीष लेने दरबार में मत्था टेकने पहुंचते हैं. बता दें कि माता वैष्णों देवी दरबार में माता तीन पिंडियों के रूप में विराजमान हैं जो देवी सरस्वती, माता लक्ष्मी और देवी काली का स्वरूप मानी जाती है. वैसे तो माता का दरबार पूरे साल भक्तों से गुलजार रहता है लेकिन नवरात्रों में भक्तों की भीड़ और भी बढ़ जाती है. मंदिर, 5,200 फ़ीट की ऊंचाई और कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है। हर साल लाखों तीर्थयात्री मां के दर्शन करने पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें- NGT के वैष्णों देवी यात्रा के लिए नया मार्ग खोलने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
वैष्णो देवी जाने के नए रास्ते को लेकर कटरा में विरोध प्रदशर्न, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…