गांधी नगर: गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में मंगलवार शाम अचानक आग लगने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के पास वाले डिब्बे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे वहां धुआं फैल गया और यात्री दहशत में आ गए। यह घटना भरूच के सिल्वर ब्रिज के पास हुई, जहां आग और धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई यात्री घबरा कर ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए।
सूचना मिलते ही भरूच फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर तेजी से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्रियों को बाकी डिब्बों में शिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही।
भरूच अग्निशमन विभाग और रेल कर्मचारियों की तत्परता से आग को नियंत्रित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को भरूच स्टेशन लाया गया। वहां पर ट्रेन की तकनीकी जांच की गई और फिर इसे आगे रवाना कर दिया गया। आग लगने के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें, यह घटना शाम 5:30 बजे की है, जब मुंबई से अमृतसर जा रही इस एक्सप्रेस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। रेलवे और फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें: डॉन ने कहा था बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान को उड़ा देना!
सुरेंद्र जैन ने कहा कि 1984 में भारत के संतों ने मुस्लिमों को ऑफर दिया…
गाजियाबाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। गाजियाबाद पुलिस ने 26…
तहरीक-ए- तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को खुली धमकी दी है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों…
पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उस…
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर का वो दिन,…
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने…