गांधी नगर: गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में मंगलवार शाम अचानक आग लगने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के इंजन के पास वाले डिब्बे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे वहां धुआं फैल गया और यात्री दहशत में आ गए। यह घटना भरूच के सिल्वर ब्रिज के पास हुई, जहां आग और धुआं देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई यात्री घबरा कर ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए।
सूचना मिलते ही भरूच फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर तेजी से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया और सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्रियों को बाकी डिब्बों में शिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही।
भरूच अग्निशमन विभाग और रेल कर्मचारियों की तत्परता से आग को नियंत्रित किया गया, जिसके बाद ट्रेन को भरूच स्टेशन लाया गया। वहां पर ट्रेन की तकनीकी जांच की गई और फिर इसे आगे रवाना कर दिया गया। आग लगने के कारण किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें, यह घटना शाम 5:30 बजे की है, जब मुंबई से अमृतसर जा रही इस एक्सप्रेस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। रेलवे और फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें: डॉन ने कहा था बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान को उड़ा देना!
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…