मुंबई. मुंबई के कंजूरमार्ग स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 7 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि स्टूडियो के पास में ही केमिकल फेक्ट्री है. दमकलकर्मियों की कोशिश रहेगी कि आग किसी भी तरह फैक्ट्री तक न पहुंचे. केमिकल तक आग पहुंची तो ऐसी हालत में जन धन का काफी नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि सिनेविस्ता स्टूडियो में जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो ‘बेपनाह’ की शूटिंग चल रही थी. सेट पर करीब 150 लोग मौजूद थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग जेनरेटर में स्पार्क होने से लगी. वहीं पर सीरियल ‘हासिल’ का भी सेट बना हुआ है. पिछले साल सितंबर में जेनिफर के शो ‘बेहद’ के सेट पर भी आग लग गई थी. आग में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए थे. यह स्टूडियो अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे प्रेम किशन का है.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…