मुंबई के सिनेविस्ता स्टूडियो में भीषण लगने की खबर है. यहां मौके पर सात दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं. स्टूडियो के पास में केमिकल फैक्ट्री जहां आग पहुंचने से बचाना दमकल कर्मियों के लिए कड़ी चुनौती होगा.
मुंबई. मुंबई के कंजूरमार्ग स्थित सिनेविस्ता स्टूडियो में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 7 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि स्टूडियो के पास में ही केमिकल फेक्ट्री है. दमकलकर्मियों की कोशिश रहेगी कि आग किसी भी तरह फैक्ट्री तक न पहुंचे. केमिकल तक आग पहुंची तो ऐसी हालत में जन धन का काफी नुकसान होने की संभावना है. फिलहाल आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि सिनेविस्ता स्टूडियो में जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो ‘बेपनाह’ की शूटिंग चल रही थी. सेट पर करीब 150 लोग मौजूद थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग जेनरेटर में स्पार्क होने से लगी. वहीं पर सीरियल ‘हासिल’ का भी सेट बना हुआ है. पिछले साल सितंबर में जेनिफर के शो ‘बेहद’ के सेट पर भी आग लग गई थी. आग में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए थे. यह स्टूडियो अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे प्रेम किशन का है.
Fire fighting operations underway in Kanjurmarg’s Cinevista studio. 7 fire tenders at the spot. #Mumbai pic.twitter.com/mg5hcQntB0
— ANI (@ANI) January 6, 2018
#Visuals from #Mumbai‘s Kanjurmarg: Fire broke out in Cinevista studio. 7 fire tenders performing fire fighting operations. More details awaited. pic.twitter.com/AFEyPiepjh
— ANI (@ANI) January 6, 2018
More visuals from #Mumbai‘s Kanjurmarg where fire broke out in Cinevista studio. 7 fire tenders at the spot. Fire fighting operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/ubGFGBnLFo
— ANI (@ANI) January 6, 2018