दिल्ली: नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय में लगी आग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती हुई गर्मी के बीच यहाँ आग लगने की समस्या आम हो गई है. कुछ समय पहले दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब मंगलवार देर रात गृह मंत्रालय में मौजूद नार्थ ब्लॉक् में आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी […]

Advertisement
दिल्ली: नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय में लगी आग

Girish Chandra

  • June 8, 2022 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती हुई गर्मी के बीच यहाँ आग लगने की समस्या आम हो गई है. कुछ समय पहले दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब मंगलवार देर रात गृह मंत्रालय में मौजूद नार्थ ब्लॉक् में आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार ये आग नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में लगी, जिसके बाद मौके पर इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। 7 दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देरी में इस आग पर काबू पर लिया था

टेलीफोन एक्सचेंज रूम में लगी आग

खबरों के मुताबिक आग लगने की ये घटना मंगलवार देर रात 12 बजकर 18 मिनट पर गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में हुई थी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नार्थ ब्लॉक के गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज के कमरा नंबर 82 ए, बी से आग लगने की सूचना मिली थी

7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फौरन 8 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। करीब 1 बजकर 5 मिनट तक दमकलकर्मियों ने आग पर पूरे तरीके से काबू पा लिया था. 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement