नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बाद भारत में स्मार्ट वॉच का क्रेज अब लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लगातार टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही हैं। अमेजॉन पर स्मार्ट वॉच में बेस्ट ऑप्शन आया है Fire Boltt Ninja 3 का । इस स्मार्ट वॉच की कीमत वैसे ₹8, 000 है लेकिन ऑफर में सिर्फ आपको यह 1,799 रुपए में मिलेगी। साथ ही बैंक ऑफर में 1500 तक का कैशबैक भी मिल रहा है। स्मार्ट वॉच में स्टाइलिश डिजाइन डिस्प्ले कूल कलर है और बाकी फीचर भी काफी शानदार है। जानिए सबसे सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में-
– फायर बॉल की वॉच पर लॉन्च होते ही सबसे ज्यादा डिस्काउंट ग्राहकों को मिल रहा है। स्मार्ट वॉच की कीमत ₹7,999 है लेकिन ऑफर में 78 फीसदी का डिस्काउंट है जिसके बाद इसकी कीमत ₹1799 हो गई है। ये वॉच 5 कलर ऑप्शन में आती है।
– स्मार्ट वॉच में 1.6 इंच का फुल टच डायल और 100 से ज्यादा क्लॉउड बेस फेस है जिससे हर दिन स्क्रीन पर नया लुक देख सकते हैं।
– स्मार्ट वॉच में 60 से ज्यादा सपोर्ट मोड है साथ ही हार्टरेट मॉनिटरिंग ब्लड में ऑक्सीजन लेवल इंडिकेटर भी है। स्मार्ट वॉच में स्लीप मॉनिटरिंग और ब्रीथिंग मॉनिटरिंग भी है।
– स्मार्ट वॉच में ip68 लेवल का वॉटर रेजिस्टेंस है और बैटरी एक बार चार्ज हो जाने के बाद एक्टिव मोड पर 7 दिन और स्टैंडबाई मॉड पर 25 दिन तक चलती है
।
-इस वॉच की कीमत ₹7,999 है लेकिन ऑफर में 63% का डिस्काउंट है जिसके बाद ये ₹2,999 में खरीद सकते हैं। स्मार्ट वॉच की यस बैंक और सिटीबैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक या 1500 रूपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है।
– इस वॉच का डायल 1.69 इंच का है जिसमें फुल टच सुपीरियर डिस्प्ले है। स्मार्ट वॉच का लुक काफी स्लीक है और मेटल बॉडी डिजाइन है।
– स्मार्ट वॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड है साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर इन ब्लड में ऑक्सीजन लेवल इंडिकेटर भी है।
– वॉच में IP68 लेवल का वॉटर रजिस्टेंस है और बैटरी एक बार चार्ज हो जाने के बाद एक्टिव मोड में 7 दिन स्टैंड बाय मोड पर 10 दिन तक चलती है।
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…