New Delhi Railway Station Fire: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी ट्रेन के डिब्बे में लग गई. जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह आग चंडीगढ़-कोचीवली एक्सप्रेस की रियर पावर कार में लगी. जिसके बाद हर तरफ लोगों के बीच घबराहट का माहौल बन गया.
नई दिल्ली. New Delhi Railway Station Fire: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर चंडीगढ़-कोचीवली एक्सप्रेस की रियर पावर कार में आग लग गई है. आग की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझा लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि आग लगने के पीछे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
खबरों के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को दोपहर 1.57 बजे आग लगने की सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर 8 पर ट्रेन में आग लग गई है.एक आधिकारिक बयान में, भारतीय रेलवे ने कहा कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल को जैसे ही घटना ही जानकारी मिली वो एक्शन में आ गए. रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा दिल्ली में चंडीगढ-कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पिछली पॉवर कार में आग लगने की घटना हुई है. फॉयर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
दिल्ली में चंडीगढ – कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पिछली पॉवर कार में आग लगने की घटना हुई है।
फॉयर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 6, 2019
Two coaches of a train parked at #NewDelhiRailwayStation caught fire. No casualties have been reported. Eight fire tenders at the spot to control fire. It's in PF-8. @PiyushGoyal @RailMinIndia pic.twitter.com/Lh8o8N01hx
— Subodh Srivastava (@SuboSrivastava) September 6, 2019