Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर दर्ज़ नहीं हुई FIR! सत्यपाल मलिक ने किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने प्रदर्शन के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज़ कर ली थीं. ये दोनों FIR बीते शुक्रवार दर्ज़ की गई हैं जिसे लेकर अब […]

Advertisement
Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर दर्ज़ नहीं हुई FIR! सत्यपाल मलिक ने किया बड़ा दावा

Riya Kumari

  • April 30, 2023 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने प्रदर्शन के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज़ कर ली थीं. ये दोनों FIR बीते शुक्रवार दर्ज़ की गई हैं जिसे लेकर अब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा दावा किया है.

हम सब इनके साथ हैं- सत्यपाल मलिक

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृजभूषण सिंह पर हुई FIR को लेकर कहा है कि FIR कोई चीज नहीं होती है, ये तो कोई भी दिखा सकता है. लेकिन एफआईआर लिखी नहीं जा रहे थी इससे इस बात पर ध्यान जाता है कि कौन लोग हैं जिससे पहलवानों की लड़ाई है.जब तक उस आदमी को पद से नहीं हटाया जा रहा है तब तक इनका नुकसान होता रहेगा. जब तक बृजभूषण को पद से नहीं हटाया जाता है और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इनको कुछ भी कनसिडर नहीं करना चाहिए। सत्यपाल मालिक ने आखिर में कहा- हम सब इनके साथ हैं, देश इनके साथ है.

क्या बोले बृजभूषण सिंह ?

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 90 प्रतिशत पहलवान और परिवार डब्लूएफआई पर भरोसा करते हैं। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने से न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अब तक प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में ना आने पर सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वो सभी मुझे नेताजी कहते हैं।

बंजरग पुनिया पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा भाजपा ने ता पहलवान बजरंग पुनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि बंजरग पुनिया पिछले चार महीनों से एक ऐसी लड़की की तलाश में था जो मेरे ऊपर ये आरोप लगा सके उन्होने कहा कि पुनिया की ये हरकत उचित नहीं है। मेरे खिलाफ साजिश पूरे योजनाबद्ध तरीके से की गई है।

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement