नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गुंडगांव लेंड डील में घिरे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. बता दें जिन गंभीर धाराओं में यह मामला दर्ज किया गया है वह नॉन बेलएबल है. जिसके बाद गुड़गांव जमीन केस में हुड्डा और वाड्रा पर गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें रॉबर्ट वाड्रा ने इस मामले के गर्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सब बीजेपी व नरेंद्र मोदी जो राफेल डील की गड़बड़ियों और पेट्रोल-डीजल दामों पर नियंत्रण करने पर विफल रहने की वजह से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए यह सब हथकंडे अपना रही है.
दरअसल दोनों के खिलाफ ये मामला खेड़की दौला में जमीन खरीद मामले से जुड़ा है. इस एफआईआर में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी डीएलएफ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने राजनीति का फायदा व पद का लाभ उठाकर गुड़गांव जमीन धोखाधड़ी की. इस एफआईआर में वाड्रा की कंपनी डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि वाड्रा इससे पहले इनकम टैक्स से जुड़े मामले में भी चर्चा में रहे हैं. जिसमें इनकम टैक्स विभाग ने 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा और बीपी हुड्डा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120B, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 350 एकड़ जमीन 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ और स्काईलाइट प्रॉपर्टी को दी गई थी. जब यह जमीन आवंटित की गई तो इसका मुख्य जरिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही थे.
मायावती और ममता बनर्जी को पीएम उम्मीदवार बनाने की अटकलों पर यूजर्स बोले- ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…