असदुद्दीन ओवैसी: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज भड़काऊ बयानों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है। इससे पहले ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत आठ लोगों […]
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज भड़काऊ बयानों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से दर्ज की गई 2 एफआईआर में यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है। इससे पहले ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
एक निजी टीवी चैनल में बहस के दौरान अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पुलिस ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नुपूर के साथ ही दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और गलत जानकारी देने के खिलाफ और आठ लोगों पर भी एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने इन सभी लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
नूपुर शर्मा
नवीन जिंदल
सबा नकवी
शादाब चौहान
मुफ्ती नदीम
अब्दुर रहमान
गुलजार अंसारी
अनिल कुमार मीणा
पूजा शकुन
खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब इन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है। इसके लिए सभी 9 लोगों को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।
बता दें कि टीवी पर बीजेपी प्रवक्ताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से कई मुस्लिम देशों में नाराजगी है। इसे लेकर कई अरब देशों ने भारत के सामने आधिकारिक तौर पर अपना विरोध दर्ज कराया है। रविवार को कुवैत, कतर और ईरान ने भारतीय राजदूतों को तलब भी किया था। इन देशों ने भाजपा नेताओं की टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक निजी टीवी चैनल की बहस में पैगंबर मुहम्मद के ऊपर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद नूपुर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाजपा प्रवक्ता पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगने लगा और और नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी उठने लगी। इसके बाद बीजेपी ने रविवार को नूपुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण