Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर FIR दर्ज, सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने दर्ज कराया मारपीट का केस

विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर FIR दर्ज, सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने दर्ज कराया मारपीट का केस

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ मुंबई में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने दर्ज कराया है. आरोप है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी ने अंकित के पिता के साथ एक मॉल में मारपीट की थी.

Advertisement
विनोद कांबली
  • July 2, 2018 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर सिंगर अंकित तिवारी के पिता ने मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. अंकित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. वहीं इस संबंध में विनोद कांबली ने भी क्रास एफआइआर दर्ज कराने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित के पिता ने आरोप लगाया है कि कांबली और उसकी पत्नी ने मुंबई के एक मॉल में उनके साथ मारपीट की थी. इस दौरान कांबली ने उन्हें मुक्का मारा था. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एक मॉल में सिंगर अंकित तिवारी के पिता राजेंद्र कुमार तिवारी (58 साल) का हाथ कथित तौर पर कांबली की पत्नी को छू गया था. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और कथित तौर पर कांबली ने राजेंद्र कुमार तिवारी को घूंसा मार दिया. इस बारे में राजेंद्र कुमार के बेटे अंकुर ने कहा कि रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में भीड़भाड़ थी. मेरे पिता गेमिंग जोन से लेकर फूड कोर्ट आ रहे थे.

वहीं इस घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि कांबली के द्वारा मुक्का मारने के लिए उनकी पत्नी ने मुझे पीटने के लिए अपनी सैंडिल निकाली. मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि यह गलती से हो गया होगा. उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि मुंबई के मलाड में विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया एक मॉल में घूमने गए थे जहां उनकी अंकित तिवारी के पिता आरके तिवारी के साथ मारपीट हो गई.

जेल की हवा खा चुके हैं ये 10 क्रिकेटर्स, भारत के ये तीन खिलाड़ी भी गए हैं सलाखों के पीछे

IPL से पहले पत्नी रितिका सजदेह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं क्रिकेटर रोहित शर्मा

Tags

Advertisement