नई दिल्ली: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा, जिससे उनके कान के पर्दे फट गए. नोएडा के एक थाने में विवेक की पत्नी ने एफआईआर (FIR on Vivek Bindra) भी दर्ज कराई है.
विवेक बिंद्र की पत्नी ने उनके खिलाफ (FIR on Vivek Bindra) नोएडा के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनकी पत्नी का आरोप है कि विवेक ने उनको थप्पड़ मारा है. इसकी वजह से उनके कान के पर्दे फट गए हैं. थाने में उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
डॉ विवेक बिंद्रा खुद को एक बिजनेस गुरू बताते हैं. यूट्यूब पर उनके कई चैनल हैं, जहां वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस से जुड़े टिप्स देते हैं. वे कई साल से यूट्यूब पर वीडियोज बना रहे हैं. इसके पहले विवेक सेमिनार्स में जाकर लोगों को बिजनेस की ट्रेनिंग दिया करते थे.
सोशल मीडिया पर इधर कुछ दिनों से विवेक बिंद्रा चर्चा में हैं. दरअसल, विवेक और यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के बीच में बहस चल रही है. इन दोनों का यह कथित झगड़ा काफी सुर्खियों में है. दोनों ही यूट्यूबर्स वीडियो डालकर एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मामला काफी आगे बढ़ गया है.
इन दोनों यूट्यूबर्स के बीच बवाल एक स्कैम को लेकर शुरु हुआ. असल में 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिजनेस सिखाने के नाम पर लोग हजारों रुपये के कोर्स बेच रहे हैं. इस काम को संदीप ने एक तरह का स्कैम बताया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद से ही विवेक बिंद्रा और संदीप के बीच बहल का सिलसिला शुरु हुआ.
यह भी पढ़ें: RSS On Caste Census: जाति जनगणना पर विवाद के बीच RSS की सफाई, समाज के समग्र विकास के लिए हो इस्तेमाल
बिहार के सुपौल जिले की फैमिली कोर्ट ने सोमवार, 16 दिसंबर को फेमस सिंगर उदित…
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…