Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरातः ऊंची जाति के लोगों ने दलित की शवयात्रा को रोक मृत महिला के बेटे को पीटा, 12 पर FIR

गुजरातः ऊंची जाति के लोगों ने दलित की शवयात्रा को रोक मृत महिला के बेटे को पीटा, 12 पर FIR

गुजरात के पंचमहल जिले में पिंगली गांव में पारंपरिक रूट से जा रही दलितों की शवयात्रा को ऊंची जाति के लोगों ने रोका जिससे बहस छिड़ गई और ऊंची जाति वालों ने मृतका के बेटे की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले को लेकर 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement
Dalit funeral stopped by upper caste
  • February 5, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात के पंचमहल जिले में दलितों के ऊपर अत्याचार से जुड़ी एक और खबर सामने आई है जिससे साफ होता है सरकारें कितना भी दलितों के उत्थान की बात कर लें लेकिन जब तक लोगों की सोच नहीं बदलती कुछ नहीं बदल सकता. पंचमहल जिले में दलित समुदाय के लोगों ने ऊंची जाति के ऊपर माररपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें दलित महिला की शवयात्रा को रोका और उसके बेटे के साथ मारपीट की.

मामला पिंगली गांव का हैं. मृतक महिला के 33 वर्षीय बेटे दिनेश सोलंकी ने मामले को लेकर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दरअसल शनिवार को ऊंची जाति के लोगों ने पारंपरिक रूट से जा रही शव यात्रा को रोक जिसके कारण दोनों में पक्षों में बहस छिड़ गई और आरोपियों ने मृतक महिला के बेटे की पिटाई कर दी. दिनेश सोलंकी द्वारा कालोल थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार उसकी मां का निधन हार्ट अटैक के चलते हो गया था. शनिवार को वह अपने परिजनों के साथ मां का शव लेकर ऊंची जाति के प्रभुत्व वाले इलाके से निकल रहे थे तभी उन लोगों ने शवयात्रा में जा रहे लोगों का रास्ता रोक दिया.

दिनेश ने बताया कि उन लोगों ने शव को वहां से नहीं निकलने दिया. जिस पर बहस शुरू हो गई और ऊंची जाति वालों ने दिनेश की पिटाई कर दी. मामले पर पंचमहल के एसपी चुड़ासमा का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी कि दलितों की शव यात्रा को ऊंची जाति के लोगों ने रोका. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला का अंतिम संस्कार कराया गया. इस मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- केरलः इंजीनियरिंग छात्रों का आरोप, शाकाहारी के नाम पर खिलाया गया बीफ कटलेट

दबंगों ने रोका रास्ता, तालाब से निकालनी पड़ी शवयात्रा- देखें वीडियो

Tags

Advertisement