Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • FIR Against JNUSU President Aishe Ghosh: जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, सुरक्षा गार्डों पर हमला और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने का आरोप

FIR Against JNUSU President Aishe Ghosh: जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, सुरक्षा गार्डों पर हमला और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने का आरोप

FIR Against JNUSU President Aishe Ghosh: जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में सुरक्षा गार्डों पर हमला और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. एफआईआर 3 जनवरी (शुक्रवार) और 4 जनवरी (शनिवार) को दर्ज की गईं. इसके बाद 5 जनवरी (रविवार) को जेएनयू में हमले के दौरान आइशी घोष घायल हो गई और मामला तूल पकड़ गया. छात्रों और संकाय सदस्यों सहित कम से कम 34 लोग रविवार को घायल हुए थे. आइशी घोष को भी हमले में गंभीर रूप से चोट लगी थी.

Advertisement
FIR Against JNUSU President Aishe Ghosh
  • January 7, 2020 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ की नेता आइशी घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में कथित तौर पर बर्बरता करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. मामला 4 जनवरी का है जिसके एक दिन बाद एक भीड़ लोहे की छड़ों से लैस होकर परिसर के भीतर हिंसा पर उतर आई थी. रविवार को दर्ज हुई एफआईआर एक घटना से संबंधित है जिसमें जेएनयू प्रशासन ने आरोप लगाया था कि छात्रावास की फीस में पिछले साल की बढ़ोतरी से परेशान छात्रों ने अर्धचालक पंजीकरण प्रक्रिया में बाधा डालने के प्रयास में एक कंप्यूटर सर्वर रूम में तोड़फोड़ की और तकनीकी कर्मचारियों को डराया.

एफआईआर 3 जनवरी (शुक्रवार) और 4 जनवरी (शनिवार) को दर्ज की गई थी और यह बाद की एफआईआर है जिसमें सुरक्षा गार्ड पर हमला करने और सर्वर रूम को नुकसान पहुंचाने के लिए आइशी घोष और आठ अन्य लोगों के नाम हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार की एफआईआर में कितने लोगों का नाम लिया गया है, हालांकि यह भी सर्वर रूम की घटना से जुड़ा है. विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्रों द्वारा कथित तौर पर सर्वर को निष्क्रिय करने के बाद तकनीकी कर्मचारियों ने शनिवार सुबह विश्वविद्यालय के संचार और सूचना (सीआईएस) परिसर में प्रवेश किया. कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से सर्वर को ऑनलाइन वापस कर दिया था, लेकिन कहा कि बदमाशों के एक समूह ने दोपहर 1 बजे कमरे में फिर से प्रवेश किया और फिर से सिस्टम को नुकसान पहुंचाया.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि सर्वर को शाम 4 बजे दूसरी बार बहाल किया गया. जेएनयू प्रशासन ने दावा किया है कि सर्वर की घटना हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच चल रहे गतिरोध से संबंधित थी. विश्वविद्यालय ने यह भी दावा किया है कि रविवार की हिंसा सर्वरों पर हमले से जुड़ी थी. पिछले साल जेएनयूएसयू अध्यक्ष के रूप में चुनी गई आइशी घोष ने कहा कि छात्रों की संस्था शुल्क वृद्धि के मुद्दे को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. उसने कहा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ (जेएनयूटीएफ) ने हाल ही में हमें फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच धमकी दी थी. हम केवल एक सौहार्दपूर्ण संकल्प चाहते थे.

Also read, ये भी पढ़ें: JNU Left Unity ABVP Clash Live Updates: जेएनयू कैंपस बना युद्ध का मैदान, एक बार फिर आउटसाइडर्स विलेन, बेबस दिल्ली पुलिस, लेफ्ट और एबीवीपी स्टूडेंट यूनियन पर सवालिया निशान, यही है भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी का हाल

JNU Left Unity ABVP Clash Celebrity Reactions: जेएनयू छात्रों के साथ हिंसा मामले में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह को घेरते हुए बीजेपी और एबीवीपी को बताया गुंडा, अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की देखें प्रतिक्रिया

JNU Violence: जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, हिंसा में घायल जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष को मिली एम्स से छुट्टी

JNU Exams On WhatsApp: गतिरोध के बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन का फैसला- व्हाट्सअप और ईमेल से कराए जाएंगे सेमेस्टर इक्जाम

Tags

Advertisement