भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस पर हुई हिंसा के लिए एक शिकायतकर्ता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने भड़काऊ भाषण दिया था इसके बाद वहां हिंसा भड़की. मंगलवार को जगह-जगह प्रदर्शनों के बीच शाम तक स्थिति कंट्रोल में नजर आई.
मुंबई. भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस के दौरान हुई हिंसा के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. मंगलवार को दलित संगठनों के प्रदर्शन से मुंबई में जनजीवन पर असर पड़ा. कई जगह पर प्रदर्शन, हिंसक घटनाओं और रोड जाम को लेकर मुंबई पुलिस ने दोपहर को ट्वीट कर स्थिति सामान्य होने की बात कही. देर शाम को खबर आ रही है कि भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्र उनर खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पुणे के दक्कन पुलिस थाने में दायर एफआईआर के मुताबिक दोनों ने कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके चलते कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और हिंसा हुई. जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी और संघ परिवार को नया पेशवा बताते हुए कहा था कि सभी को भीमा-कोरेगांव की लड़ाई से प्रेरणा लेनी चाहिए और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ाई करनी चाहिए. शिकायतकर्ता के मुताबिक जिग्नेश मेवाणी के अलावा जेएनयू के छात्र उमर खालिद ने भी भड़काऊ भाषण दिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई.
भीमा कोरेगाँव, पबल और शिकरापुरा में हुई हिंसक झड़प के मामले की न्यायिक जाँच कराने का ऐलान करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि सरकार इस मामले की जाँच हाईकोर्ट के जज से कराएगी. इसके अलावा इस हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है. साथ ही जिन गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है उन्हें भी मुआवजा मिलेगा. ये झड़प पुणे में 1818 में अंग्रेजों के जीत को लेकर मनाए जाने वाले जश्न के बाद शुरू हुई थी. पुणे में हुई इस हिंसक झड़प के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ है और कई जगहों पर जाम लगाने की भी कोशिश की गई है, जिसके बाद सरकार ने एहतियातन सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मंगलवार दोपहर बाद मुंबई पुलिस ने भी स्थिति कंट्रोल में होने की बात कहते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी.
Don’t believe in rumours. Traffic on Eastern expressway was affected due to protests. It’s moving now. Traffic at Chembur Naka is still affected. There is nothing to panic. Verify facts with police officers and men before posting anything on social media.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 2, 2018