Advertisement

बेंगलुरु: BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR, राहुल गांधी पर किया था TWEET

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में FIR दर्ज़ करने का मामला सामने आया है. उनके खिलाफ राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का मामला सामने आया है. इस ट्वीट पर दर्ज़ हुई FIR दरअसल बीजेपी के IT सेल के प्रमुख मालवीय […]

Advertisement
बेंगलुरु: BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ FIR, राहुल गांधी पर किया था TWEET
  • June 28, 2023 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में FIR दर्ज़ करने का मामला सामने आया है. उनके खिलाफ राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट करने का मामला सामने आया है.

इस ट्वीट पर दर्ज़ हुई FIR

दरअसल बीजेपी के IT सेल के प्रमुख मालवीय के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट किया था. इस बात की शिकायत कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू ने दर्ज़ करवाई है. बताया जा रहा है कि मालवीय ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को लेकर कहा था कि ‘RG खतरनाक है और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. इससे ज्यादा खतरनाक वह लोग हैं, जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने तक की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.’

 

प्रियांक खरगे ने भी की शिकायत

इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय और चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. खड़गे ने बीजेपी के तीनों पदाधिकारी पर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और झूठी-दुर्भावनापूर्ण और भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप लगाया था. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा था कि भाजपा की ओर से साझा की गई सामग्री समाज में दुश्मनी को बढ़ावा देने वाई हैं. आगे उन्होंने कहा था कि भाजपा ने अपने समर्थकों को उकसाने और भड़काने के इरादे से इस तरह की बयानबाजी की है.

 

Advertisement