नोएडा: आम आदमी पार्टी मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ मुश्किलों में पड़ गई हैं जहां उनके खिलाफ भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने FIR दर्ज़ करवाई है. प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ ये मुकदमा कोतवाली सेक्टर-20 में दर्ज़ करवाया गया है. दरअसल आप प्रवक्ता एक समाचार चैनल में लाइव बहस के दौरान सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणियां की थी.
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ पर आरोप हैं कि उन्होंने बार-बार मुजाहिद्दीन शब्द का इस्तेमाल किया. शहजाद पूनावाला की ओर पुलिस में दर्ज़ किए गए मुक़दमे में कहा गया है कि 25 जुलाई को उन्होंने एक टीवी चैनल की लाइव बहस में हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद थीं जिनपर आरोप है कि बहस के दौरान आप प्रवक्ता ने शहजाद पूनावाला और उनकी आस्था पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें अपमानित किया. इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली टिप्पणियां भी कीं.
शहजाद ने अपनी शिकायत में कहा कि बहस के दौरान जब प्रियंका कक्कड़ सवालों का जवाब देने में असमर्थ हो गईं तो उन्होंने शहजाद को मुजाहिद्दीन तक कह डाला जबकि ये शब्द आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शहजाद ने अपनी शिकायत में कहा है कि क्योंकि वह एक मुस्लिम हैं और प्रियंका ने उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया है तो ये उनके लिए अपमानजनक है. वह आगे कहते हैं कि प्रियंका ने कई बार मेरी आस्था, इस्लाम और आम तौर पर मुसलमानों के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां की हैं। आम आदमी पार्टी की मुसलमानों के प्रति जहरीली और नफरत भरी मानसिकता को इस तरह की टिप्पणियां दिखाती हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मप्रकाश शुक्ल ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…