बुलंदशहर. हाल ही में लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद से दागदार हुई उत्तर प्रदेश का असली चेहरा एक बार और सामने आया है. दरअसल यूपी के 12 पुलिसकर्मीयों के खिलाफ दिनदहाड़े डकैती का केस दर्ज हुआ है. उनपर आरोप है कि बीते 8 सितंबर को इन लोगों ने खुर्जा के एक घर में घुस्कर 84 हजार रुपये की रकम और दो बाइक लूट लीं और घर में रहने वाले युवक मोहम्मद मुस्तकीम को भी उठा कर ले गए. इसके बाद पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर उसे एक अन्य लड़के के साथ लुटेरा घोषित कर दिया और रात में दबोचने का दावा किया. यहां तक कि पुलिसवालों ने पत्रकारों के सामने आरोपी बनाए गए युवक के पास से दो देसी तमंचे, डेढ़ किलो ड्रग और 20 हजार रुपये बरामद किए जाने की बात कही है.
इस सब के बाद जब यूवक को परिजनों ने कोर्ट में जाकर पुलिस वालों की गुंडगर्दी की सीसीटीवी फुटेज पेश किया तो कोर्ट ने 5 दरोगा समेत 12 पुलिस वालों के खिलाफ मामला कायम करने के आदेश दिए. परिजनों द्वारा दायर याचिका में जबर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, शिवप्रकाश, संदीप और विपिन कुमार दरोगा का नाम शामिल है.
बता दें कि इससे पहले बीते 29 सितंबर को यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी द्वारा विवेक तिवारी नाम के एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस द्वारा फर्जी एनकॉउंटर का मुद्दा उठा था.
वीडियो: विवेक तिवारी मर्डर के बाद लखनऊ के गोमती नगर में दंपति की पिटाई, बाइक जलाई
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…