यूपी पुलिस फिर शर्मसार, डकैती के आरोप में 5 दारोगा समेत 12 पुलिस वालों पर केस दर्ज

विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर किरकिरी झेल रही यूपी पोलिस का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है. 5 दरोगा समेत 12 पुलिस वालों पर खुर्जा के एक घर में घुसकर 84 हजार रुपये की रकम और दो बाइक लूटने का आरोप है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement
यूपी पुलिस फिर शर्मसार, डकैती के आरोप में 5 दारोगा समेत 12 पुलिस वालों पर केस दर्ज

Aanchal Pandey

  • October 6, 2018 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुलंदशहर. हाल ही में लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद से दागदार हुई उत्तर प्रदेश का असली चेहरा एक बार और सामने आया है. दरअसल यूपी के 12 पुलिसकर्मीयों के खिलाफ दिनदहाड़े डकैती का केस दर्ज हुआ है. उनपर आरोप है कि बीते 8 सितंबर को इन लोगों ने खुर्जा के एक घर में घुस्कर 84 हजार रुपये की रकम और दो बाइक लूट लीं और घर में रहने वाले युवक मोहम्मद मुस्तकीम को भी उठा कर ले गए. इसके बाद पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर उसे एक अन्य लड़के के साथ लुटेरा घोषित कर दिया और रात में दबोचने का दावा किया. यहां तक कि पुलिसवालों ने पत्रकारों के सामने आरोपी बनाए गए युवक के पास से दो देसी तमंचे, डेढ़ किलो ड्रग और 20 हजार रुपये बरामद किए जाने की बात कही है.

इस सब के बाद जब यूवक को परिजनों ने कोर्ट में जाकर पुलिस वालों की गुंडगर्दी की सीसीटीवी फुटेज पेश किया तो कोर्ट ने 5 दरोगा समेत 12 पुलिस वालों के खिलाफ मामला कायम करने के आदेश दिए. परिजनों द्वारा दायर याचिका में जबर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, शिवप्रकाश, संदीप और विपिन कुमार दरोगा का नाम शामिल है. 

बता दें कि इससे पहले बीते 29 सितंबर को यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी द्वारा विवेक तिवारी नाम के एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस द्वारा फर्जी एनकॉउंटर का मुद्दा उठा था.

https://twitter.com/PiyushRaiTOI/status/1048420604477657088

Vivek Tiwari Murder Case: विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी प्रशांत चौधरी के समर्थन में ब्लैक डे मना रहे पुलिसकर्मी

वीडियो: विवेक तिवारी मर्डर के बाद लखनऊ के गोमती नगर में दंपति की पिटाई, बाइक जलाई

Tags

Advertisement