Income Tax पर वित्तमंत्री का बड़ा बयान, इन लोगों को नहीं चुकाना होगा टैक्स

FM Nirmala Sitharaman: मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) एक जरूरी कर (Tax) है जिसमें अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ बड़े बदलाव करने जा रही हैं। अगर आप भी टैक्स देते हैं या टैक्स स्लैब में एंट्री करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि केंद्र […]

Advertisement
Income Tax पर वित्तमंत्री का बड़ा बयान, इन लोगों को नहीं चुकाना होगा टैक्स

Amisha Singh

  • December 13, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

FM Nirmala Sitharaman: मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) एक जरूरी कर (Tax) है जिसमें अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ बड़े बदलाव करने जा रही हैं। अगर आप भी टैक्स देते हैं या टैक्स स्लैब में एंट्री करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि केंद्र सरकार इस बार टैक्स स्लैब में किस तरह के बदलाव करेगी। 1 फरवरी 2023 को सरकार बजट (Budget 2023) पेश करेगी। आइए आपको बताते हैं कि इस बार टैक्स को लेकर क्या है सरकार की योजना?

 

टैक्स लिमिट बढ़ सकती है

अभी के समय में 2.50 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई आयकर नहीं है लेकिन इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की योजना बना रही है। यानी इस बदलाव के बाद अगर आपकी आय/कमाई 5 लाख रुपये है तो भी आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा।

आखिरी बड़ा बदलाव 2014 में हुआ था

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में 2014 में इनकम टैक्स की सीमा में बदलाव किया गया था. तब टैक्स की यह सीमा 2 लाख थी, जिसमें इजाफा करके इसे 2.5 लाख कर दिया गया। इस बार भी सरकार से लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी आने की उम्मीद है। सरकार व्यक्तिगत कर छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है.

13 महीने बाद चुनाव होंगे

देश में मोदी सरकार 2023 में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्ण बजट पेश करेगी। अगले साल करीब 13 बजट महीनों के बाद आम चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने की पुरजोर तैयारी में है.

 

वित्त मंत्री सीतारमण ने सुझाव मांगे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर सुझाव मांगा था कि नई टैक्स व्यवस्था में सुधार की कितनी गुंजाइश है. इसे लेकर भी चर्चा चल रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार नए और पुराने दोनों टैक्स सिस्टम में बदलाव कर सकती है. नई टैक्स व्यवस्था में फिलहाल किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Advertisement