Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिकी रिपोर्टरों के सवाल पर वित्त मंत्री का जवाब- ‘रुपया नहीं गिरा बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है’

अमेरिकी रिपोर्टरों के सवाल पर वित्त मंत्री का जवाब- ‘रुपया नहीं गिरा बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है’

नई दिल्ली : दिवाली से पहले ही देश की जनता का दिवाला निकला हुआ है. जहां पूरा देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कुछ कहने का इंतज़ार कर रहा है कि आखिर बढ़ती महंगाई पर उनका क्या टेक है. बता दें, इस समय सीतारमण अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस बीच वाशिंगटन डीसी […]

Advertisement
  • October 16, 2022 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवाली से पहले ही देश की जनता का दिवाला निकला हुआ है. जहां पूरा देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कुछ कहने का इंतज़ार कर रहा है कि आखिर बढ़ती महंगाई पर उनका क्या टेक है. बता दें, इस समय सीतारमण अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस बीच वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय रुपया और डॉलर को लेकर कहा कि इस समय भारतीय रुपया नहीं गिर रहा है, बल्कि यूएस डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है.

RBI कर रही है कोशिश

अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई गई. जिसमें एक रिपोर्टर ने रूपये को लेकर उनसे सवाल किया। रिपोर्टर ने वित्त मंत्री से पूछा, ‘भू-राजनीतिक तनावों के बीच रुपये में गिरावट आई है. आने वाले समय में आप रुपये के सामने क्या चुनौतियां देखती हैं व इससे कैसे निपटा जा सकता है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके जवाब में कहती हैं कि भारतीय रुपया नहीं गिर रहा है, बल्कि यूएस डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. इस समय RBI पूरी कोशिश कर रहा है कि वह रुपया को नीचे गिरने से रोके.

दूसरे बाजारों से बेहतर बताया

सीतारमण ने आगे कहा, ‘डॉलर तेजी से मजबूत होगा तो स्वाभाविक रूप से वे करेंसीज कमजोर होंगी, जिसकी तुलना में ये मजबूत हुआ है. हालांकि भारतीय रुपया दूसरे उभरते बाजारों की करेंसीज की तुलना काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’ बता दें कि भारतीय रुयपा यूएस डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़क रहा है जहां वर्तमान समय में एक डॉलर की कीमत 82.42 भारतीय रुपये के बराबर हो गई है. ‘जी20 देशों के सामने हम क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों को चर्चा के लिए लाना चाहते हैं, इससे हर सदस्य इसपर चिंतन कर सकेंगे और वैश्विक स्तर पर एक फ्रेमवर्क या एसओपी पर पहुंच सकेंगे. व्यापात घाटा बढ़ रहा है जिसपर हम नज़र रख रहे हैं कि क्या किसी एक देश के खिलाफ कोई बेमेल बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement