नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है. बता दें कि अंतरिम बजट में सीतारमण ने महिलाओं, किसानों और पर्यटन पर घोषणाएं कीं है. वित्त मंत्री ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत, देश के एयरपोर्ट्स, आध्यात्मिक पर्यटन और लक्षद्वीप का भी जिक्र किया.
बता दें कि पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए निर्मला सीतारमण ने कुछ अहम बातें कहीं, और सबसे पहले उन्होंने ट्रांसपोर्ट के लिए बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि वित्त मंत्री ने कहा कि देश में अब कुल 149 एयरपोर्ट बन चुके हैं. दरअसल पिछले 10 सालों में एयरपोर्ट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसके साथ ही आम ट्रेनों की बोगियों को सरकार वंदे भारत के स्तर पर बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. हालांकि 40,000 रेल कोच को वंदे भारत में बदल दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मेट्रो और नमो रेल का भी अन्य शहरों तक विस्तार किया जायेगा, और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है. इसके अलावा राज्यों को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
दरअसल साल की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसके दौरान लोगों ने लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से करना शुरू कर दी थी. हालांकि कई सेलेब्स ने लक्षद्वीप पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील भी की है. अब सरकार ने बजट में लक्षद्वीप को भी बड़ा तोहफा देने का फैसला ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप सहित कई द्वीपों पर पर्यटन के लिए नई परियोजनाओं का एलान किया है.
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हुआ है, और देश-विदेश से मेहमान अयोध्या भी पहुंचे थे. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है. हालांकि शहर का भी पुर्निद्धार किया गया है. हालांकि अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक का निर्माण हुआ है.
Paytm के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट, RBI के आदेश के बाद दिख रहा असर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां…
रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की,…
सीकर में छठी क्लास की एक लड़की घर के ऐसे ही भेड़िये के चंगुल में…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…