Advertisement

प्याज और इकोनॉमी का ‘निर्मला’ कनेक्शन, इस बार प्याज पर क्या बोलीं सीतारमण ?

नई दिल्ली. संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फिर एक बार अपने प्याज वाले बयान का जिक्र किया. दरअसल, इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि जिस तरह उनके उस बयान पर सोशल मीडिया में मीम्स बनाए गए थे, उसी तरह आज देश की अर्थव्यवस्था को […]

Advertisement
प्याज और इकोनॉमी का ‘निर्मला’ कनेक्शन, इस बार प्याज पर क्या बोलीं सीतारमण ?
  • December 12, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फिर एक बार अपने प्याज वाले बयान का जिक्र किया. दरअसल, इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि जिस तरह उनके उस बयान पर सोशल मीडिया में मीम्स बनाए गए थे, उसी तरह आज देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी मज़ाक बनाया जा रहा है. बता दें कि साल 2019 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्याज की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे गए सवालों के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में सीतारमण ने कहा था कि वह ज्यादा प्याज नहीं खाती हैं, वह जिस परिवार से आती हैं, वहां प्याज बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है बस उनके इस बयान के बाद मीम्स बनने शुरू हो गए थे.

अब एक बार फिर ये बयान चर्चा में आया है, ऐसे में, सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब देश की इकॉनमी आईसीयू में थी और विदेशी मुद्रा भंडार बहुत ज्यादा कम हो गया था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है. आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली इकॉनमी में से एक बन गया है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बावजूद भारतीय इकॉनमी आज सबसे बेहतर स्थिति में है. लेकिन कुछ लोगों को यह बात अब भी पच नहीं रही है इसलिए वो देश को बदनाम करने में तुले हैं.

बढ़ती इकॉनमी से हो रही जलन- सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि कुछ लोगों को देश की तरक्की पच नहीं रही है. वे देश की बढ़ती इकॉनमी पर गर्व करने की बजाय देश की अर्थव्यवस्था का मज़ाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्याज पर मेरे बयान का भी मजाक उड़ाया गया था. सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए गए और कहा गया कि मुझे प्याज खाने वालों के बारे में भी सोचना चाहिए. ऐसे लोगों को देश की बढ़ती इकॉनमी से जलन हो रही है इसलिए वो देश पर गर्व करने की बजाय इन सब बयानों में उलझे हैं.

 

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, लोगों से कहा- ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’

Himachal New CM: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

Advertisement