September 20, 2024
  • होम
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली AIIMS के प्राइवेट वार्ड में भर्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली AIIMS के प्राइवेट वार्ड में भर्ती

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : December 26, 2022, 1:48 pm IST

नई दिल्ली : सोमवार ( 26 दिसंबर) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार उन्हें अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय सीतारमण को दोपहर 12 बजे के करीब अस्पताल लाया गया था. हालांकि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है. मालूम हो कल ही यानी 25 दिसंबर को निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची थीं.

बजट भाषण के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

मालूम हो साल 2020 में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान संसद में बजट पेश किया था तो उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी. इस दौरान वित्त मंत्री की तबीयत बिगड़ने के कारण वह पूरा बजट नहीं पढ़ पाई थीं. संसद में लगातार करीब पौने तीन घंटा (160 मिनट) भाषण देने के दौरान उनकी तबीयत अचानक थोड़ी बिगड़ गई थी. उनका बजट भाषण काफी लंबा था जिसे वह पूरा नहीं कर पाई थीं.

दीक्षांत समारोह में की शिरकत

इसके अलावा हाल ही में वित्त मंत्री तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि भारत को दुनिया की फार्मेसी के रूप में मान्यता प्राप्त है क्योंकि देश पूरे विश्व को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध करवाता है. उन्होंने आगे कहा था कि भारत अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की 50% मांग, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं की 40% और ब्रिटेन की सभी दवाओं की 25% की आपूर्ति करता है. बता दें, डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान उन्होंने संबोधित किया था. यह समारोह तमिलनाडु में आयोजित किया गया था.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन