नई दिल्ली। आज 1 जनवरी 2023 को बजट पेश होने वाला है। सरकारी कर्मचारी कल सुबह से ही बजट पर नजर लगाए हुए है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट में उनकी तीन मांग 18 महीने के डीए, सैलरी बढ़ोतरी के अलावा फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। […]
नई दिल्ली। आज 1 जनवरी 2023 को बजट पेश होने वाला है। सरकारी कर्मचारी कल सुबह से ही बजट पर नजर लगाए हुए है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट में उनकी तीन मांग 18 महीने के डीए, सैलरी बढ़ोतरी के अलावा फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इन तीन डिमांड को पूरा होने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
केंद्र सरकार के कर्मचारी लंबे समय से सैलरी बढ़ाने से जुड़े फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी फिटमेंट को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 फीसदी तक करने की मांग कर रहे हैं। सरकार के इस मांग को मानने से कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी। यानी सैलरी में सीधे 8000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।
सरकार साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए यानी महंगाई भत्तों में बढ़ोतरी करती है। इस बार कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि बजट के साथ सरकार डीए भी बढ़ा देगी। सरकार ने बीते साल सिंतबर के अंत में डीए को 4 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था। इस बार उम्मीद है कि सरकार डीए में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसा होने पर डीए बढ़कर 41 से 42 फीसदी के बीच हो जाएगा।
कोरोना काल में सरकार ने 18 महीने का डीए एरियर नहीं दिया था। सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक का 18 महीने का डीए कर्मचारियों को नहीं दिया हैं। सरकार ने इसे फ्रीज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने सीधे 1 जुलाई 2021 को डीए में 11 फीसदी की बढ़ाेतरी की थी, लेकिन 18 महीने तक डीए ना बढ़ने या आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया था। केंद्र के कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार 18 महीने के डीए को देगी।
Budget 2023: निर्मला सीतारमण करेंगी पांचवा बजट पेश, वित्त मंत्री से ये हैं पांच बड़ी उम्मीदें