देश-प्रदेश

GST का 1 सालः अरुण जेटली ने कहा- निचले स्लैब में आएंगे 28% वाले प्रोडक्ट्स तो पीयूष गोयल बोले- युवा कारोबारी जीएसटी को लेकर उत्साहित

नई दिल्लीः गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का एक साल पूरा होने पर आज केंद्र सरकार इसका जश्न मना रही है. मोदी सरकार में मंत्री इसकी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां जीएसटी के एक साल पूरा होने पर कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आया है तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका लागू होना जरूरी था क्योंकि पहले देश की जटिल टैक्स प्रणाली की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

वित्त मंत्री जेटली ने कहा, ‘पहले भारत में अगर कोई व्यापार करता था तो उसे 17 तरह के टैक्स देने होते थे. इतना ही नहीं, कुछ जगह तो टैक्स पर भी टैक्स देना होता था. भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव वाला बाजार है और ऐसे में इस तरह की टैक्स प्रणाली से कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे (जीएसटी) लागू करना भी अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि इस तरह के बदलाव में सुधार तब तक संभव नहीं है जब तक आपके पीछे मजबूत नेतृत्व न हो.’

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि इससे पहले यूपीए के दौरान राज्यों को सेंट्रल सेल्स टैक्स (सीएसटी) को खत्म करने के लिए कहा गया था और केंद्र सरकार इसकी क्षतिपूर्ति नहीं करती थी. इसकी वजह से केंद्र और राज्यों के बीच अविश्वास पैदा हो गया था. पिछली सरकार द्वारा पहले संशोधन में पेट्रोलियम उत्पादों को स्थायी रूप से जीएसटी से बाहर रखा था. हमने जीएसटी में सकारात्मक बदलाव को लेकर जीएसटी काउंसिल की 27 बैठकें कीं. जिसका नतीजा आज सबके सामने है.

जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद की मीटिंग्स में सर्वसम्मति से सभी निर्णय लिए गए. वर्तमान में हम 28 फीसदी वाले स्लैब में आने वाले उत्पादों को निचले स्लैब में लाने की तैयारी कर रहे हैं. हम टैक्स की इस संरचना को भी तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं. वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता होने के बावजूद हमने प्रत्यक्ष कर में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी. एडवांस टैक्स में ये बढ़ोतरी 44 फीसदी रही तो कॉरपोरेट टैक्स में 17 प्रतिशत.

वित्त मंत्री ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि टैक्स की दरों को कम करने के बावजूद राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. बढ़े हुए राजस्व के साथ ही टैक्स बेस बढ़ गया है. अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह टैक्स प्रणाली को तर्कसंगत बनाने के लिए काफी बेहतर बदलाव है. जीएसटी के एक साल पूरा होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत पहला देश बन गया है जहां जीएसटी को इतने व्यापक रूप से लागू किया गया हो.

केंद्रीय मंत्री गोयल ने आगे कहा कि जीएसटी को लागू करने को लेकर युवा वर्ग खासा उत्साहित है. युवा व्यापारी सकारात्मक दृष्टिकोण से इसे देख और समझ रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बाद हमने कुछ दिक्कतें भी महसूस कीं, जिनका हम तत्काल निस्तारण भी कर रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार में पारदर्शिता जरूर देखने को मिल रही है. कारोबारी जीएसटी को सीधा और सरल टैक्स बता रहे हैं. केंद्र सरकार व्यापारी वर्ग को जटिल टैक्स सिस्टम से मुक्ति दिलाने में कामयाब रही.

आज जीएसटी दिवस मना रही मोदी सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- GST से भारतीय अर्थव्यवस्था में आया सकारात्मक बदलाव

Aanchal Pandey

Recent Posts

हिमंत सरकार ने असम में शुरू किया नामकरण, करीमगंज जिले का नाम बदलकर ‘श्रीभूमि’ रखा

असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…

18 minutes ago

महाराष्ट्र में पहले चरण और झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज, दिल्ली में पॉल्यूशन से लोगों को मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…

20 minutes ago

हिंदू से मुस्लिम बने AR रहमान का पत्नी से हुआ तलाक, 29 साल बाद साथ छोड़ गईं सायरा

सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…

39 minutes ago

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

58 minutes ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

1 hour ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

1 hour ago