Finance Minister Arun Jaitley: नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले निर्माणाधीन और किफायती घरों पर जीएसटी दर को कम कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को बताया कि अब निर्माणाधीन घर पर 5 फीसदी और किफायती आवास पर 1 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. पहले निर्माणाधीन घरों पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था.
नई दिल्ली. नया घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रविवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्माणाधीन और किफायती घरों पर जीएसटी दरें कम दी गई हैं. अब निर्माणाधीन घर पर 5 प्रतिशत और किफायती घरों पर 1 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
आपको बता दें कि पहले किफायती घरों पर 8 प्रतिशत जीएसटी लगता था जिसे केंद्र सरकार ने घटाकर अब 1 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही निर्माणाधीन घरों पर पहले जीएसटी दर 12 फीसदी थी जिसे अब घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. केंद्र सरकार ने घर खरीददारों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह तोहफा दिया है.
Finance Minister Arun Jaitley: GST payable for under-construction flat will be now 5%. Affordable housing will have 1% GST rate pic.twitter.com/1koXzxgU0A
— ANI (@ANI) February 24, 2019
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमने किफायती घरों को दो तरह से परिभाषित किया है, पहला कारपेट एरिया के आधार पर और दूसरा घर की लागत के आधार पर. मेट्रो शहरों में 60 वर्ग मीटर और 45 लाख रुपए की लागत तक वाले अपार्टमेंट को किफायती घरों की श्रेणी में रखा गया है. वहीं दूसरे शहरों और अन्य क्षेत्रों में 90 वर्ग मीटर और 45 लाख रुपए की लागत तक वाले घरों को इस श्रेणी में रखा गया है.” वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी की नई दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगी.
A Jaitley:We've adopted twin definition of affordable housing. One on basis of carpet area&2nd on cost. In metros,60 sq m carpet area&Rs45 lakh cost of apartment to fall in affordable housing. In non metros,it'll be 90 sq m carpet&Rs 45 lakh cost;it'll come into effect from Apr 1 pic.twitter.com/rWJUmtVjCQ
— ANI (@ANI) February 24, 2019
Narendra Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद सफाईकर्मियों के पैर धोए
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी, ड्राइवर की विंडो स्क्रीन और कई कोचों के शीशे टूटे